ओवरलोडिंग से बचें किसान बन्धु: जी0वी0 सिंह


गन्ना ट्राॅलियों पर बजाज चीनी मिल ने लगवाये रेडियम


गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कुन्दुरखी चीनी मिल गेट पर शनिवार को इकाई प्रमुख जी0वी0 सिंह एवं महाप्रबन्धक (गन्ना) ने संयुक्त रूप से गन्ना लाने वाहनों जैसे ट्रक, ट्राॅली एवं ट्राला पर संभावित कोहरे एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के बावत रेडियम/रिफ्लेक्टर लगवाने का कार्य प्रारम्भ करवाया।
इकाई प्रमुख ने इस दौरान कृषकों से चीनी मिल को साफ-सुथरा, ताजा एवं जड़ पत्ती आगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील किया। उन्होंने कृषकों से कहा कि अच्छी पेड़ी की फसल पाने के लिए किसान बन्धु पौधे गन्ने की आपूर्ति 01 फरवरी के बाद ही करें। श्री सिंह ने यह भी कहा कि ओवरलोडिंग से दुर्घटना की सम्भावनाएॅं बढती हैं। अतः किसान बन्धु गन्ने की ओवरलोडिंग करने से बचें। इकाई प्रमुख ने किसानों से कहा कि मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होने पर ही गन्ने की कटाई करें। उन्होंने कोरोना महामारी के बावत सभी से सामाजिक दूरी बनाये रखने, मुॅंह एवं नाक को मास्क अथवा गमछे से ढक कर रखने एवं हाथों को सैनीटाइज करते रहने की सलाह दिया। इस मौके पर वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक अरूण सिंह, गन्ना प्रबन्धक एन0के0 सिंह, अपर गन्ना प्रबन्धक शशिकान्त दूबे, अजय कुमार सिन्हा, उप गन्ना प्रबन्धक राणा प्रताप सिंह, सुरक्षा अधिकारी जे0एन0 सिंह, गन्नाधिकारी राजेश सिंह, जेपी सिंह व अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!