Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर बीएचयू में छात्रों ने दिया...

ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर बीएचयू में छात्रों ने दिया धरना

वाराणसी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोमवार को जमकर धरना दिया। संस्थान के मुख्य गेट से कुलपति कार्यालय की तरफ जाने वाले मार्ग को जाम कर छात्र जमकर नारेबाजी करते रहे। सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर और प्राक्टोरियल बोर्ड के जवान भी मौके पर पहुंच गये। अफसर छात्रों को धरना समाप्त कराने के लिए समझाने बुझाने में जुटे रहे।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हुई। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन पढ़ाई कराई नहीं है तो ऑफलाइन परीक्षा कराया जाना छात्रों के हित में नहीं है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने का आदेश जारी करने की मांग की। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन दूसरे संकाय के छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा लिया जा रहा है, जबकि कृषि विज्ञान के छात्रों का कहना है कि उन्हें ऑफलाइन परीक्षा के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular