ऐसे बढ़ता रहा कोरोना तो इन पांच राज्यों में कम पड़ जाएंगे बेड
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 57,118 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,695,988 हो गई है. देश में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है वह पांच राज्यों के लिए खतरे की घंटी जैसा है. इन पांच राज्यों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर उतने बेहतर नहीं हैं, जितने अन्य राज्यों में दिखाई पड़ते हैं. इन राज्यों में अगर कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो यहां पर बेड तक उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती बन जाएगा. इन राज्यों में प्रति लाख की आबादी के हिसाब से आईसीयू बेड्स की भारी कमी है. कोरोना की बढ़ते ग्राफ का असर आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, ओडिशा और केरल पर दिखाई देने लगा है. इन राज्यों में अब तक 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना 9.3 फीसद की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है जबकि बिहार में ये आंकड़ा 6.1 फीसद है. इसके अलावा कर्नाटक, ओडिशा और केरल में भी नए मामले पांच फीसद की रफ्तार से बढ़ रहे हैं.
आंध्र प्रदेश की बता करें तो यहां पर प्रति लाख की आबादी पर 145 बेड्स उपलब्ध हैं जबकि केरल में इनकी संख्या 254 है. कर्नाटक में एक लाख लोगों पर 392 बेड्स उपलब्ध हैं जबकि बिहार में इनकी संख्या मात्र 26 है. ओडिशा में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं. ओडिशा में एक लाख लोगों पर मात्र 56 बेड्स का इंतजाम है. यही नहीं देश की जनसंख्या के लिहाज से बात करें तो पूरे देश में प्रति लाख आबादी पर बेड्स का औसत 137.6 है. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57, 118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 764 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक कुल 16,95,988 लोग कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार भारत की रिकवरी दर 64.4 फीसद से बढ़कर 64.5 फीसद हो गई है. आंध्र और महाराष्ट्र से 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए.