एस.सी.पी.एम. ग्रुप आफ हास्पिटल एंड एजुकेशन, द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ।
।।पवन तनय संकट हरन ; मंगल मूरति रूप।।
।।राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।
आज दिनांक 28.05.2024 को ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार के अवसर पर एस.सी.पी.एम. ग्रुप आफ हास्पिटल एंड एजुकेशन, गोण्डा के हारीपुर कैम्पस में भंडारे का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओ.एन.पाण्डेय ने हनुमान जी की फोटो के समक्ष धूप , दीप, अर्पण कर भंडारे एवं प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया एवं हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अलका पाण्डेय, संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पाण्डेय , संस्थान के निदेशक श्री अजिताभ दूबे एवं संस्थान के प्रशासक श्री धीरज कुमार दूबे ने भी माल्याणपर्ण कर हनुमान जी का आशिर्वाद प्राप्त किया । भंडारे में आसपास के तमाम भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर हनुमान जी का वंदन किया। समस्त हनुमान भंक्तजनों एवं देशवासियों को एस.सी.पी.एम. ग्रुप आफ हॉस्पिटल एण्ड एजुकेशन की ओर से ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। हनुमानजी की कृपा सदा सभी पर बनी रहे। जय श्री राम, सीता राम, जय हनुमान


