एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल, गोण्डा में फेरेवल का आयोजन
एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल, गोण्डा में फेरेवल का आयोजन कर 2019-20 के छात्रों ने 2018-19 के छात्र-छात्राओं ने दी विदाई
दिनांक 25.05.2024 को एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल, लखनऊ रोड हारीपुर, गोण्डा में बी.एम.एम. 2019-20 बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा 2018-19 के छात्र-छात्राओं हेतु फेरेवल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कालेज कैम्पस में स्थित धनवन्तरी सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन डा0 ओ.एन. पाण्डेय एवं संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती अलका पाण्डेय द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया , एवं इस आयोजन पर जूनियर छात्रों द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये और अंत में सीनियर छात्र-छात्रायें नम ऑखों से कालेज से विदा हुए।
इस आयोजन के उपलक्ष्य में संस्थान के चेयरमैन डा0 ओंकार नाथ पाण्डेय 2018-19 के बैच के छात्रों को बधाई दी और पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित करने का वचन लिया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन सीनियर व जूनियर के बीच के फासलों को कम करता है उन्होनें सीनियर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डा0 आयुष पाण्डेय ने बताया कि , कालेज में 5 साल बिताने के बाद एक चिकित्सक की असली शिक्षा मरीजों के बीच शुरू होती है, उन्होनें भी सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कमाना की। निदेशक श्री अजिताभ दूबे ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कराते रहने से संस्थान में परस्पर सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ता है, एवं छात्र-छात्राओं का स्वांर्गीण विकास भी होता है। संस्थान के प्रशासक श्री धीरज कुमार दूबे ने संस्थान के समस्त स्टाफ को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये बधाई दी एवं बताया की संस्थान हमेशा ऐसे कायक्रमों का समर्थन करता है और भविष्य में भी करता रहेगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान की प्राचार्या श्रीमती सिम्पल चैहान ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्यति को बढ़ावा देने की बात कही, उन्होने बताया कि ऐसी बहुत सी बिमारियॉ हैं जिनका आयुर्वेद पद्यति में बेजोड़ इलाज होता है। अंत में उन्होंने सभी छात्रों का आभार व्यक्त किया एवं नम अखों से छात्रों को विदा किया । इस अवसर पर एस.सी.पी.एम. कालेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्सेज की प्राचार्या श्रीमती मनीमेघलाई एवं एस.सी.पी.एम. कालेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डा0 तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 2018 बैच के एवं अर्चना सिंह, सुमित ,ब्रिजेश, नागेन्द्र एवं 2019 बैच के अदित्य श्रीवास्तव , वानी भट्नागर, दिपिका पाण्डेय कीर्ती ओझा, अमित सिकदर, साम्या जाफरी, अनाहिता, शिवांगी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में एस.सी.पी.एम. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के समस्त स्टाफ की उपस्थिती रही।