एस एस बी इंटर कालेज पिंड खुर्द में एक दिन की डीएम आमरीन फातिमा
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला/ बलरामपुर
गैड़ास बुजुर्ग हाशिमपारा स्थित एस.एस.बी. इण्टर कॉलेज पिंड खुर्द में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक्शन एड द्वारा क्षेत्र एसएसबी इंटर कॉलेज पिंड खुर्द में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दस दिवसीय कार्यशाला अभियान में लैंगिक समानता पर आधारित एक दिन की जिला अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा-12वी की छात्रा आमरीन फातिमा को एक दिन की जिला अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया। इसी कड़ी में उतरौला के ग्राम इमिलिया बनघुसरा स्थित किड्स स्क्वायर पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 की छात्रा मुस्कान बानो को एक दिन की जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम से समाज को एक अच्छा संदेश भेजने का काम किया है। ताकि महिला-पुरुष में होने वाले भेदभाव को समाप्त किया जा सके। यह समाज में लैंगिक समानता की महत्वपूर्णता को उजागर करती है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पवन कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, बालिकाओं के अधिकारों का सम्मान और संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने,
समाज में बालिकाओं के प्रति हिंसा और भेदभाव को कम करने, बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए समुदाय की भागीदारी मैं नील का पत्थर साबित होगा।
जफर खान ने कहा कि यह संदेश लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करेगी। लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शिक्षक एल बी यादव, जूबैर खान, अरुण डिक्रूज, सोनू खान, प्रशांत कुमार गौरव, प्रधानाध्यापक आशीष कुमार, शिक्षक सचिन वर्मा, विशाल यादव, खुशी वर्मा, शिफा खान, सुनैना मिश्रा, तस्मिया खान, नेहा यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।