एसबीआई के नए प्रमुख दिनेश कुमार खारा ने कार्यभार संभाला

प्रजेश शंकर 

नई दिल्‍ली(हि.स.) । सार्वजनिक क्षेत्र और देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के नवनियुक्‍त चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बुधवार  को कार्यभार संभाल लिया। दिनेश खारा का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। वह रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया। 

वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी अधिसूचना में बताया गया था कि केंद्र सरकार ने स्‍टेट बैंक चेयरमैन के रूप में दिनेश कुमार खारा को नियुक्‍त किया है। ज्ञात हो कि पिछले माह बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने एसबीआइ के अगले चेयरमैन के तौर पर खारा के नाम की सिफारिश की थी। 

उल्लेखनीय है कि स्थापित परंपरा के मुताबिक एसबीआई के प्रबंध निदेशकों में से ही किसी एक की नियुक्ति बैंक के चेयरमैन के रूप मे होती है। यहां दिलचस्प बात ये है कि खारा 2017 में भी चेयरमैन पद के दावेदारों में शामिल थे। दिनेश कुमार खारा को अगस्त,  2016 में तीन साल के लिए बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। साल 2019 में कामकाज की समीक्षा के बाद उन्हें दो साल का और सेवा विस्तार मिला था। खारा वर्ष 1984 में बतौर प्रोबेशनरी अधिकारी स्‍टेट बैंक से जुड़े थे। उन्‍होंने अप्रैल,  2017 में सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के एसबीआई में विलय में अहम भूमिका निभाई थी।

error: Content is protected !!