Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशएसपी ने कई थानों के बदले प्रभारी, लाइन से इंस्पेक्टरों को मिली...

एसपी ने कई थानों के बदले प्रभारी, लाइन से इंस्पेक्टरों को मिली तैनाती

फर्रुखाबाद (हि.स.) जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गैर जनपद तबादले पर गए निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर नए निरीक्षक की तैनाती कर दी गई है। पुलिस लाइन में प्रतिक्षरत इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला की कोतवाली फर्रुखाबाद में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की गई है।

पुलिस लाइन से अशोक कुमार सिंह की थाना मऊदरवाजा, अमरपाल सिंह की थाना कमालगंज व देवी प्रसाद की थाना मेरापुर थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई है। जबकि थाना शमशाबाद के उपनिरीक्षक अच्छेलाल पाल को थानाध्यक्ष नवाबगंज, जहानगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम को राजेपुर इसी पद पर भेजा गया है।

राजेपुर के एसओ देवेश कुमार को जहानगंज थाने का प्रभार सौंपा गया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने निरीक्षकों को निर्देश दिए है कि वह अपनी नई तैनाती के स्थान पर शीघ्र कार्य भार ग्रहण कर लें और कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने छोटे-छोटे मामलों की जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि कोई बड़ी घटनाओं का रूप लेने से रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular