एसपी कार्यालय के पास महिला स्वास्थ्यकर्मी से बदमाश ने लूटा चैन और पर्स
कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ऑफिस के पीछे दिनदहाड़े महिला स्वास्थकर्मी से बदमाश ने लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया। लुटेरे ने महिला का मुंह दबाकर हमला किया और महिला की चेन और पर्स लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और जांच शुरू कर दी है।
जनपद के पुलिस अधीक्षक लगातार क्राइम कंट्रोल के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं उनके ही कार्यालय के पीछे आज दिनदहाड़े एक महिला स्वास्थकर्मी के साथ लूट की वारदात को बेखाैफ बदमाश द्वारा अंजाम दे दिया गया। जानकारी के मुताबिक माती मुख्यालय में स्थित सीएमओ ऑफिस में तैनात रचना तिवारी बुधवार को कार्यलय ड्यूटी के लिए जा रहीं थी। जैसे ही वह ऑफिस के रास्ते में एसपी कार्यालय के पीछे से गुजर रही थी तभी वहां खड़े एक बदमाश ने उन हमला कर दिया। उनका मुंह दबाकर उनके साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद लुटेरा सोने की चैन और पर्स लूटकर भाग निकला।
बकौल पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी रचना ने बताया कि जब वह ऑफिस जा रहीं थी तो रास्ते में सांवले रंग अधेड़ खड़ा था। उसने पीछे से हमला कर उनको पकड़ लिया और मुंह दबा दिया। इसी के साथ उसने उन पर हाथापाई करते हुए गले में पहनी सोने की चैन और पर्स लूट लिया। वारदात के बाद वह मौके से भाग निकला। वारदात से वह काफी घबरा गई और खुद को संभालते हुए घटना की जानकारी अपने ऑफिस और पुलिस को दी। स्वास्थकर्मी के साथ लूट की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी है।
मामले में पुलिस का कहना है लुटेरे की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही लुटेरे काे पकड़ते हुए घटना का अनावरण किया जाएगा।
अवनीश/मोहित