Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयएसपी आफिस, विकास भवन सील

एसपी आफिस, विकास भवन सील

बीएसए समेत 20 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित

संवाददाता

बाराबंकी। कोरोना का संक्रमण सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा 20 पुलिस कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार की देर रात को आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों में कई एसपी ऑफिस में तैनात थे। इसे लेकर एसपी ऑफिस 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। वहीं, विकास भवन में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा कार्यालय के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद पूरा विकास भवन सील कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि विकास भवन में समाज कल्याण, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला विकास अधिकारी समेत एक दर्जन विभागों के मुख्यालय चलते हैं। ऐसे में यह सभी कार्यालय आगामी 48 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं। उधर बीएसए दफ्तर भी सील कर दिया गया है। सभी सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular