Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशएसडीएम की बोलेरो मार्शल से टकराई, बाल-बाल बचे

एसडीएम की बोलेरो मार्शल से टकराई, बाल-बाल बचे

जौनपुर (हि.स.)। खेतासराय थाना शाहगंज के प्रभारी एसडीएम की जीप ट्रक ओवरटेक करते समय सामने से आ रही मार्शल से शनिवार की सुबह ओबीसी बैंक के पास टकरा गई। हादसे में उनकी जीप का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि एसडीएम बाल-बाल बच गए।

शाहगंज तहसील के प्रभारी एसडीएम अमिताभ यादव सुबह जौनपुर से बोलेरो जीप से शाहगंज तहसील जा रहे थे। खेतासराय के ओरिएंटल बैंक के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी जीप सामने से आ रही मार्शल जीप से टकराने के बाद ट्रक से टकराते हुए नाली में चली गई। हादसे में एसडीएम समेत सभी सवार लोग बाल-बाल बच गए। मार्शल जीप भी टकराने के बाद नाली में जाकर फंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को चालक समेत हिरासत में ले लिया।

प्रभारी एसडीएम अमिताभ यादव ने बताया कि जिस जीप से वह जा रहे थे, वह सरकारी नहीं थी। वह कांट्रेक्ट की जीप थी। इस वजह से उन्होंने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular