एसटीएफ के जवानों की हत्या में शामिल डकैत अनीस अहमद के मामले में बहस

बांदा। दस्यु सरगना अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया गैग द्वारा एसटीएफ के सात जवानों की घात लगाकर हत्या के मामले में शामिल अभियुक्त अनीस अहमद के मामले में आज बहस हुई। 

बताते चलें कि एसटीएफ जवानों की हत्या ठोकिया गैंग द्वारा वर्ष 2007 में की गई थी। इस हत्या में दस्यु सरगना  सहित एक दर्जन डकैतों को नामित किया गया था, लेकिन इस बीच प्रदेश सरकार में शामिल एक मंत्री के दबाव में हत्या में शामिल नरैनी निवासी अनीस अहमद को पुलिस ने एफआर लगा कर केस से बाहर कर दिया था। इस पर न्यायालय से पुन: अनीस अहमद को आरोपी बनाते हुए जांच की मांग की गई थी इस पर न्यायालय ने धारा 319 के अंतर्गत आरोपी को तलब किया। 
अपर शासकीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार द्विवेदी ने आज न्यायालय में जोरदार बहस की। अब अभियुक्त की तरफ से बहस की जानी है।इस मामले में अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी।

error: Content is protected !!