Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलएसजीपीआई में आग लगने से दो मरीज की मौत, जांच के आदेश

एसजीपीआई में आग लगने से दो मरीज की मौत, जांच के आदेश

लखनऊ(हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के न्यूरो विभाग के आपरेशन थियेटर में सोमवार को आग लग गयी। आग लगने से एक महिला व एक बच्चे समेत दो मरीज की मौत हो गयी। एसजीपीजीआई प्रशासन के अनुसार आग तुरंत पूरे ओटी में फैल गयी। इस दौरान एन्डो सर्जरी के आपरेशन थियेटर में एक महिला और साथ ही एक बच्चे की ह्रदय की सर्जरी चल रही थी। इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। ओटी में मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट आपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसजीपीजीआई में आग लगने की घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है।

बृजनन्दन/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular