Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलएशेज : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 303 पर सिमटी, इंग्लैंड की खराब...

एशेज : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 303 पर सिमटी, इंग्लैंड की खराब शुरूआत

होबार्ट (हि.स.)। इंग्लैंड ने यहां जारी पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन डिनर तक अपनी पहली पारी में केवल 34 रन पर दो विकेट खो दिये हैं। दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स (00) और जैक क्रॉली (18) को खो दिया है। डेविड मलान 9 और जो रूट 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और केवल 2 रनों के कुल स्कोर पर रोरी बर्न्स बिना खोले दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद 29 के कुल स्कोर पर जैक क्रॉली 18 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर हेड को कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद डिनर तक तक जो रूट और मलान ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी 303 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए बेहतरीन 101 रन बनाए। वहीं, कैमरन ग्रीन ने शानदार 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा मार्नश लाबुशेन ने 44 , नाथन लियोन ने नाबाद 31 और एलेक्स कैरी ने 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए,जबकि क्रिस वोक्स और ऑली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट लिए।

सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular