एशियाई मुक्केबाजी : संजीत कुमार ने जीता स्वर्ण, अमित पंघाल और शिव थापा को रजत
दुबई (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाज संजीत कुमार ने एएसबीसी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 91 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
संजीत ने सोमवार रात यहां एएसबीसी एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पांच बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता और रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कजाकिस्तान के वासिली लेविट को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
इससे पहले, अमित पंघाल पुरुषों के 52 किग्रा फाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जोइरोव शाखोबिदीन के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार गए। गत चैंपियन पंघाल ने विश्व चैंपियन के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में उन्हें 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य भारतीय मुक्केबाज शिव थापा (64 किग्रा) को भी एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग के खिलाफ 2-3 के विभाजन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता थापा एशियाई चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाले दुनिया के एकमात्र दूसरे पुरुष मुक्केबाज हैं। 27 वर्षीय असम के मुक्केबाज ने इससे पहले 2013 में स्वर्ण, 2017 में रजत, 2015 और 2019 में दो कांस्य पदक जीते हैं।
19 सदस्यीय भारतीय दल ने एशियन मुक्केबाजी में 16 पदक हासिल किए हैं और बैंकॉक में 2019 संस्करण के दौरान हासिल किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ 13 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य) को पीछे छोड़ते हुए देश के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।