एलपीजी सिलेंडर पर इस महीने में भी नहीं मिलेगी सब्सिडी
बिजनेस डेस्क
नई दिल्ली। पिछले तीन महीने की तरह इस महीने यानी अगस्त में भी घरेलू गैस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। अगस्त में भी आपके खाते में एलपीजी की सब्सिडी नहीं आएगी। इस साल मई, जून और जुलाई में ग्राहकों को कोई सब्सिडी नहीं मिली थी। इसकी सबसे बड़ी वहज है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल में एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद मई में घरेलू सिलेंडर का बाजार मूल्य 162.50 रुपये घटाकर 581.50 रुपये कर दिया गया, जिससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत एक हो गई। अगस्त में भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है । वहीं अब सब्सिडी शून्य हो गई है। दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का बाजार मूल्य यानी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 637 रुपये थी, जो अब घटकर 594 रुपये रह गई है। इसके बावजूद इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपये महंगा हुआ और इसकी कीमत 494.35 रुपये से बढ़कर 594 रुपये हो गई।
सरकार ने पिछले एक साल में सब्सिडी में लगातार कटौती की। जुलाई 2019 में सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 494.35 रुपये और सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रुपये का था। अक्टूबर 2019 में सब्सिडी वाला 517.95 रुपये का और बिना सब्सिडी वाला 605 रुपये का हो गया। इस साल जनवरी में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 535.14 रुपये और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 714 रुपये हो गई। अप्रैल में सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य 581.57 रुपये और बिना सब्सिडी वाले का मूल्य 744 रुपये हो गया। जून-जुलाई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में भी समान वृद्धि की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉपोर्रेशन ने अपनी वेबसाइट पर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत के बारे में जानकारी देनी बंद कर दी है। एक साल पहले तक उसकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध होती थी।