एम जे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बहु विषयक/ बहु आयामी प्रदर्शनी का आयोजन
रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर। सोमवार को उतरौला के एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बहु विषयक/ बहु आयामी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा जलियांवाला बाग, चंद्रगुप्त द्वितीय, जेंडर इन इक्वालिटी, मिक्सड फार्मिंग, नव पाषाण काल, मुगल साम्राज्य, न्यायपालिका, प्रजातंत्र, पाषाण काल, वाटर साइकिल, प्रदूषण, स्मार्ट विलेज, हिमालय पर्वत, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, दिन और रात, परंपरागत एवं आधुनिक सिंचाई के साधन व पवन ऊर्जा सहित विविध विषयों पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि तहसीलदार उतरौला सत्यपाल प्रजापति, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के के प्रधानाचार्य के के सरोज, शिक्षक अभिषेक वर्मा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका पूनम तिवारी, लक्ष्मी एवं अधिवक्ता राजन श्रीवास्तव द्वारा सभी प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से उनके प्रोजेक्ट संबंधी अनेक प्रश्न पूछे गए। जिसका बच्चों ने सरलता पूर्वक उत्तर दिया।
मुख्य अतिथि तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति और अन्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाई गई बहु आयामी प्रदर्शनी में कुछ माडलों को चिह्नित कर इस पर आगे कार्य करने की सलाह दी। सभी ने बच्चों के मनोबल को उत्साहित किया और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय द्वारा कराने से बच्चों में जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट विधि द्वारा एक अधिगम का आगमन होता है। इससे बच्चे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकते हैं। जरूरत के हिसाब से नए-नए अविष्कार जरूरी है। बच्चों को उनके प्रोजेक्ट और माडल के आधार पर नंबर भी दिए गए और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य के के सरोज ने कहा कि आज यहां छात्रों ने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई है निश्चित ही ये सभी एक दिन अपने विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। प्रबंधक समीर रिजवी व प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहाना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। सिज्जू रिज़वी, प्रिंस मिश्रा, रवि, मेराज,मीसम, मिस्बाह उस्मानी, पाक़ीज़ा फातिमा, अनूप कुमार सिंह, मनोज कुमार, संजय सैनी, कृष्ण कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।