एमडीए क्लर्क बताकर ठगी करने वाले आरोपित पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला सब्जी मंडी निवासी सुरेंद्र कुमार ने सात लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप टीडीआई सिटी निवासी पुष्पेंद्र पर लगाया था। पीड़ित ने उसके खिलाफ न्यायालय में वाद दर्ज कराया। इसमें कहा गया कि पुष्पेंद्र ने मुरादाबाद योजना में कम कीमत पर मकान दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये हड़पे हैं।

आरोपित ने स्वयं को एमडीए में क्लर्क के पद पर तैनात बताया था। थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। वहीं, दो दिन पहले रामगंगा विहार निवासी महिला ने भी न्यायालय के माध्यम से आरोपित पुष्पेंद्र आवास दिलाने के नाम पर दो लाख बीस हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला को आरोपित ने खुद को एमडीए के नक्शा विभाग में क्लर्क बताया था।

हरथला सब्जी मंडी निवासी परचून की दुकान चलाने वाले सुरेंद्र कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टीडीआई सिटी रामगंगा विहार निवासी पुष्पेंद्र दुकान से सामान लेने आता था। पुष्पेंद्र सिंह मूलरूप से मूंढापांडे के चंदनपुर का निवासी है। उसने खुद को एमडीए में क्लर्क के पद पर तैनात बताया था। उसने कहा था कि वह नया मुरादाबाद योजना में कम कीमत पर मकान दिलवा देगा। उसने नया मुरादाबाद में 34.46 वर्ग मीटर का एक मकान दिखाया और बीस हजार रुपये मकान के पंजीकरण के नाम पर ले लिए थे। इसके बाद कहा कि तुम्हारे मकान का पंजीकरण हो गया है। अब शेष सात लाख 66 हजार 300 रुपये किश्तों में देने होंगे। किश्त पूरी होने पर बैनामा कराने की बात कह दिया।

पीड़ित ने आरोपित के बताए खाते में सात लाख 66 हजार 300 रुपये जमा करा दिए थे। पूरी रकम देने के बाद बैनामा करने को कहा तो आरोपी पुष्पेंद्र टाल मटोल करने लगा था। पीड़ित ने एमडीए में जानकारी की तो पता चला कि पुष्पेंद्र नाम का कोई भी कर्मचारी यहां तैनात नहीं है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परेशान होकर कोर्ट में वाद दायर किया। जिस पर न्यायालय के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया।

क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित पुष्पेंद्र के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज कर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

निमित/दीपक/मोहित

error: Content is protected !!