एमडीई एक्सप्रेव प्रभावित किसान का रेला पहुंचा कलक्ट्रेट के नजदीक,गोविंदपुरम मंडी में डाला डेरा
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस -वे से प्रभावित कई गांवों के किसानों की सोमवार को शुरू हुई यात्रा मंगलवार को कलक्ट्रेट पर चंद दूरी पर पहुंच गई और गोविंदपुरम अनाज मंडी में डेरा डाल दिया। किसानों ने एलान किया है कि बुधवार को वे कलक्ट्रेट पर अपनी एक समान मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी किसानों से निपटने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है तथा जिलाधिकारी डा.अजय शंकर पांडेय ने किसानों से वार्ता के लिए अपर जिलाधिकारी नगर शैलेेंद्र कुमार को लगाया है। एक्सप्रेस-वे (डीएमई) से प्रभावित गांवो के किसानों की आठ माह से चली आ रही एक समान मुआवजे कीमांग को लेकर सोमवार से शुरू हुई अर्द्धनग्न पदयात्रा का गांव कलछीना में ठहराव हुआ था। मंगलवार को दोपहर को यात्रा पुनः शुरू हुई और सैकड़ों किसान देशभक्ति के गीतो के साथ तिरंगा लेकर कलक्टेट की ओर कूच कर दिया। अर्द्धनगन होकर चल रहे किसानों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे हैं। शाम को यात्रा गांेविदपुरम अनाज मंडी में पहुंच गई और वहीं पर डेरा डाल दिया है। यात्रा के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी, डॉ.बबली गुर्जर, संयोजक सपा नेता पवन गुर्जर के नेतृत्व में 26 गांव के किसान बड़ी संख्या में पदयात्रा में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शामिल हुए। कई जगह-जगह यात्रा का स्वागत भी हुआ। डा. बबली गुर्जर ने चेतावनी दी कि अब किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। किसान अपनी मांगों को पूरा करके ही पीछे हटेंगे। आज की यात्रा में रालोद नेता रणबीर दहिया,सतेद्र तोमर,महेश प्रधान, दलबीर नेता, अमरपाल भडजन,राहुल बजौट, किसान नेतामहबूब अली आदि रहे। यात्रा में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे में मेरठ के प्रभावित गांव मुरादाबाद, भडजन, चूडियाला, भोजपुर,कलछीना, तलैहटा व मेरठ के सोलाना, काशी, परतापुर,अछरौंडा, भूड़बराल आदि गांवों के किसान शामिल हैं।