‘एनिमल’ की कमाई में आई गिरावट

बॉलीवुड के लिए 2023 खुशियों भरा साल रहा है। इस साल रिलीज हुई फिल्मों ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कहा जा रहा था कि फिल्म ‘एनिमल’, ‘जवान’ और ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन 11वें दिन की कमाई देख कर पता चल रहा है कि फिल्म धीमी गति की ओर बढ़ रही है। लगातार कमाई करने वाली यह फिल्म अब गिरावट की ओर है।

11वें दिन फिल्म की कमाई 10वें दिन के मुकाबले आधी हो गई है। ‘एनिमल’ के लिए इस हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। फिल्म ने दुनिया भर में 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और बॉबी स्टारर ‘एनिमल’ ने 11वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस अब तक कुल कलेक्शन 443.27 करोड़ हो गया है। रणबीर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 717.46 करोड़ रुपये है।

फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की दोनों फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ ने मिल कर 2200 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘एनिमल’ के लिए इतनी कमाई करना तो संभव नहीं है, लेकिन इनमें से किसी एक फिल्म का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकती है। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं।

लोकेश चंद्रा/संजीव

error: Content is protected !!