एनसीआरटीसी ने साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों से फीडर सेवा के लिए रैपिडो के साथ की साझेदारी

गाजियाबाद(हि.स.)। एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी प्राथमिकता खंड के साहिबाबाद और गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशनों से फीडर सेवाएं प्रदान करने के लिए रैपिडो के साथ साझेदारी की है। रैपिडो सेवाएं यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी, जिससे उनकी यात्रा की शुरुआत और गंतव्य तक निर्बाध रूप से पहुंचने में सुविधा होगी।

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि यात्रियों के लिए उपलब्ध रैपिडो सेवाओं में ऑटो रिक्शा, दोपहिया टैक्सी और चार पहिया टैक्सी सेवाएं शामिल हैं जो अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी की जरूरतों को पूरा करती हैं। नमो भारत ट्रेन के यात्री मोबाइल ऐप की मदद से रैपिडो टैक्सी को बुक कर सकते हैं।

नमो भारत रेल के यात्रियों को रैपिडो बुकिंग की प्रक्रिया समझाने और इसकी जानकारी देने के लिए रैपिडो ने साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर ”कैप्टन” नियुक्त किए हैं। ये ”कैप्टन” उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। नमो भारत रेल के यात्रियों को आरआरटीएस स्टेशनों के निर्दिष्ट क्षेत्रों के भीतर आसानी से आवश्यक सहायता मिल सकती है.

उन्होंने बताया कि ये फीडर सेवा अलग-अलग किराया श्रेणियों पर उपलब्ध हैं। कोई भी यात्री अपनी पसंद के अनुसार इसे चुन सकता है। ये लास्ट-माइल कनेक्टिविटी ऑप्शन यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए कनेक्टेड, तीव्र और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्प प्रदान करते हैं। इस पहल से यात्री उपयुक्त विकल्प चुनकर अपनी छोटी या लंबी यात्रा कर सकेंगे।

फरमान अली/सियाराम

error: Content is protected !!