एनपीए खातों के लिए इंडियन बैंक चला रहा विशेष अभियान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। इंडियन बैंक (पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक) अपने ग्राहकों के एनपीए खातों के नवीनीकरण के लिए अभियान चला रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेश में विशेष समझौता योजना संचालित की जा रही है। बैंक के लखनऊ सर्किल के उप महाप्रबंधक अमरजीत सिंह हीरा एवं गोण्डा मंडल के सहायक महाप्रबंधक बृजेन्द्र सिंह मलिक ने मंगलवार को गोण्डा मण्डल की कुछ शाखाओं का भ्रमण किया तथा ग्राहकों को योजना के सम्बंध में जानकारी दी।
डीजीएम ने बताया कि बैंक ने अगस्त माह में एकमुश्त समाधान एवं फ़सली ऋण अभियान के तहत किसानों, छोटे दुकानदारों एवं अन्य एनपीए बकायेदारों को छूट देकर समझौता प्रस्तावों के माध्यम से पुराने एनपीए ऋणों से मुक्त करने का यह अभियान गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बाँदा, लखीमपुर, कानपुर और लखनऊ आदि जिलों मे शुरू किया है। जो भी एनपीए खाताधारक विशेष रूप से किसान एवं छोटे दुकानदार एक से दो सप्ताह में अपने ऋण से मुक्ति पाने हेतु समझौता राशि सहित अपना समझौता प्रस्ताव अपनी बैंक शाखा में जमा करवा देंगे, पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर उनके प्रस्तावों पर विचार करते हुए उनके ऋण खाते आजादी के इस महीने में बंद करने हेतु तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के तहत किसानों को यह भी बताया गया कि जो किसान अपना पुराना एनपीए खाता समझौते मे बंद करते हैं, वे पुनः अपनी शाखा से नयी फ़सली ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फ़सली ऋण में प्रधानमंत्री फ़सली बीमा की सुविधा है एवं सरकार द्वारा इस पर लगने वाली ब्याज पर सालाना तीन प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाती है। इस तरह किसानों को तीन लाख तक का फ़सली कर्ज पर मात्र चार प्रतिशत वार्षिक व्याज पर मिल जाता है। डीजीएम ने बताया कि बीते जुलाई माह में बैंक की इस विशेष समझौता योजना का लाभ उठाते हुए उप्र में 16000 एनपीए बकायेदारों जिनमें लगभग 13000 किसान शामिल हैं, ने अपने 143 करोड़ रुपए के ऋण को समझौता प्रस्तावों के तहत चुकाया है। इस अभियान की सफलता को देखते आशा की जा रही है कि इस अगस्त माह में पिछले माह से दोगुने लोग इसका लाभ उठाएंगे। इस मौके पर गोण्डा शाखा के मुख्य प्रबंधक रविराज, मण्डलीय शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय साहू व विकास कुमार, वजीरगंज के शाखा प्रबंधक अक्षय साहू आदि उपस्थित रहे।