एनडीटीवी के लिए अडाणी ग्रुप का ओपन ऑफर 17 अक्टूबर से
नई दिल्ली (हि.स.)। गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी ग्रुप ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को टेकओवर करने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च करने की तारीख घोषित कर दी है। अडाणी ग्रुप इस 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 17 अक्टूबर को ओपन ऑफर लांच करेगा, जो 1 नवंबर तक जारी रहेगा।
ओपन ऑफर मैनेज कर रही कंपनी जेएम फाइनेंशियल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक अडाणी ग्रुप की ओर से टेकओवर के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर (डीएलओएफ) जमा करा दिया गया है। अडाणी ग्रुप की ओर से दिए गए ओपन ऑफर के मुताबिक एनडीटीवी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1.67 करोड़ शेयर पर 294 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है। अगर अडाणी ग्रुप को ऑफर के मुताबिक पूरा सब्सक्रिप्शन मिल जाता है, तो इस ऑफर का साइज 490.98 करोड़ रुपये का होगा।
शेयर बाजार के जानकारों ने इस ओपन ऑफर के पूरी तरह से सब्सक्राइब होने की बात को लेकर आशंका जताई है। आज एनडीटीवी के शेयर 468 रुपये के स्तर पर बने हुए हैं। हालांकि इस शेयर में कल से ही 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग रहा है। कल एनडीटीवी के शेयर पर 492.60 रुपये के स्तर पर लोअर सर्किट लगा था, जबकि आज भी 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 468 रुपये के स्तर पर इस शेयर में लोअर सर्किट लगा हुआ है। 2 दिन से लगातार 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगने के बावजूद अडाणी ग्रुप का ओपन ऑफर मौजूदा शेयर प्राइस करीब 38 प्रतिशत कम है। ऐसी स्थिति में कितने शेयर होल्डर अडाणी ग्रुप के ओपन ऑफर को स्वीकार करेंगे, इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
अडाणी ग्रुप ने 23 अगस्त को वीसीपीएल का अधिग्रहण करके एनडीटीवी का मेजॉरिटी स्टेक खरीदने की बात कही थी। वीसीपीएल के पास एनडीटीवी की एक प्रमोटर एंटिटी आरआरपीआर होल्डिंग की 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वीसीपीएल ने 2009-10 में आरआरपीआर होल्डिंग को 403.85 करोड़ रुपये कर्ज के रूप में दिया था, जिसके बदले में आरआरपीआर की ओर से वीसीपीएल के पक्ष में कन्वर्टिबल वारंट जारी किए गए थे।
आरआरपीआर की एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कर्ज की शर्तों में स्पष्ट किया गया था कि अगर आरआरपीआर होल्डिंग वीसीपीएल को लोन नहीं चुका पाता है, तो उस स्थिति में वीसीपीएल आरआरपीआर की 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपनी कर्ज अदायगी के रूप में कन्वर्टिबल वारंट के जरिये परिवर्तित कर सकेगा। दूसरे शब्दों में कहें, तो कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में वीसीपीएल आरआरपीआर को टेकओवर कर सकेगा।
अडाणी ग्रुप ने पहले वीसीपीएल को उसके नए मालिक से खरीदा और फिर आरआरपीआर होल्डिंग के कन्वर्टिबल वारंट के जरिए एनडीटीवी की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया। इस अधिग्रहण के साथ ही अडाणी ग्रुप ने मार्केट से एनडीटीवी में 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी लेने की बात कही थी, जिसके तहत 17 अक्टूबर से ओपन ऑफर लाया जा रहा है। अगर अडाणी ग्रुप को ओपन ऑफर के तहत पूरा सब्सक्रिप्शन मिल जाता है, तो इस मीडिया कंपनी के प्रबंधन पर पूरी तरह से अडाणी ग्रुप का नियंत्रण हो जाएगा।
योगिता