Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यएनडीए में खेला शुरू, सरकार का गिरना तय!

एनडीए में खेला शुरू, सरकार का गिरना तय!

15 अगस्त को तेजस्वी फहराएंगे गांधी मैदान में झंडा-वीरेंद्र का दावा

राज्य डेस्क

पटना। एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की नाराजगी की खबरों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेन्द्र ने एक सनसनीखेज दावा कर पटना के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। भाई वीरेन्द्र ने दावा किया कि अगले 15 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ही गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए में खेला शुरू हो गया है। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे राजद विधायक के इस दावे के साथ ही सत्ता के लिए बिहार की राजनीति में चुनाव बाद से ही चल रहे संग्राम को लेकर नए संकेत मिले हैं। गौरतलब है कल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने खुलकर एनडीए से अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। सहनी अपने विधायकों के साथ पहले एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं हुए बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ऐसी बैठक में जाने से क्या फायदा जहां उनकी सुनी ही नहीं जाती। सहनी ने यह भी कहा था कि अब उनके और जीतनराम मांझी के लिए सोचने का वक्त है। हालांकि एनडीए की बैठक का बहिष्कार करने के बाद से सहनी भाजपा के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। कल भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा था कि सहनी के जाने से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद वीआईपी के विधायक डॉ.राजू सिंह का बयान आया कि एनडीए की बैठक में शामिल न होने का निर्णय मुकेश सहनी का व्यक्तिगत निर्णय था। उन्होंने इस फैसले को गलत बताया।

यह भी पढ़ें :  जिले के युवक से डरी त्रिपुरा सरकार, किया हाउस अरेस्ट

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular