Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशएनडीए के साथ अपना दल एस विधानसभा चुनाव लड़ेगी : आशीष पटेल

एनडीए के साथ अपना दल एस विधानसभा चुनाव लड़ेगी : आशीष पटेल

वाराणसी (हि.स.)। अपना दल एस (अनुप्रिया पटेल गुट) के पूर्व अध्यक्ष एमएलसी आशीष सिंह पटेल ने रविवार को कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में हमारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के अभिन्न हिस्सा के रूप में चुनावी मैदान में उतरेगी। पार्टी का लक्ष्य दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीट पाना है और भाजपा के नेतृत्व में मिलकर सरकार बनाना है। पटेल सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां जीत की उम्मीद रहेगी।

एक सवाल के जवाब में आशीष पटेल ने कहा कि हमने सर्वसम्मति से माता जी कृष्णा पटेल को प्रस्ताव भेजा है कि वह हमारे साथ आएं। कृष्णा पटेल साथ आएंगी तो उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दी जाएगी। वह चाहें तो उन्हें एमएलसी का पद भी दे दिया जाएगा। इसके लिए वह खुद (आशीष) एमएलसी पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं।

आशीष पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से कृष्णा पटेल के लिए यह अंतिम प्रस्ताव होगा और इसके बाद उनसे कभी कोई राजनीतिक बात नहीं की जाएगी। एक बात और यह स्पष्ट कर रहे हैं कि उन्हें कोई लालच नहीं दिया जा रहा है, बल्कि उनके लिए एक अवसर है।

वाराणसी में पार्टी के जिला स्तरीय संगठन बैठक में भाग लेने आये है। अपना दल परिवार में विवाद के सवाल पर पटेल ने कहा की परिवार के लोग मध्यस्थता करने का काम कर रहे हैं। उम्मीद है की जल्दी ही सब ठीक हो जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular