एनटीपीसी ऊंचाहार में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती
रायबरेलीहि. स.)।एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गई।डीएवी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री आलोक कुमार त्रिपाठी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर त्रिपाठी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और अपने हरेक कार्य के माध्यम से देश को बेहतर बनाने में लगातार योगदान दिया। महात्मा गांधी हर भारतीय के लिए आदर्श हैं। ऐसे महापुरुष की जयंती पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी राष्ट्रहित में अपने कार्यों को समर्पित करेंगे। यह संकल्प ही राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि सिद्ध होगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एस के मंडल, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व ऊर्जा विहार निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
रजनीश/सियाराम