एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने संभाली कोरोना जागरूकता की कमान
संवाददाता
गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना किया, जिसमें महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं व अभिभावकों का थर्मल स्क्रीनिंग, ओक्सोमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच व प्रवेश द्वार पर हाथ धोने के लिये हैण्ड वाश व सेनेटाइजर के लिए जागरूक किया। मास्क पहनकर न आने वाली छात्राओं तथा अभिभावकों को स्वयं सेविकाओं द्वारा मास्क प्रदान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में हेल्प डेस्क द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है तथा बचाव के उपायों की जानकारी दी जाती है। कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा ने एनएसएस के सभी स्वयं सेविकाओं को कोविड हेल्प डेस्क में स्वयं को सुरक्षित रखते हुये कार्यरत रहने के लिये निर्देशित किया गया तथा सभी को नियमित योग व आयुर्वेदिक काढ़े के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताया गया। महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत तथा प्राक्टर श्रीमती रंजना बन्धु व सभी प्रवक्ताओं ने स्वयं सेविकाओं के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डा. मौसमी सिंह व श्रीमती गीता श्रीवास्तव एवं कर्मचारियों ने इस कार्य में सेविकाओं की मदद का बीड़ा उठाया।