एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने कार्लोस अल्कराज
लंदन (हि.स.)। स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। अल्कराज ने रविवार को यूएस ओपन के फाइनल में कैस्पर रूड को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया था। 19 वर्षीय अल्कराज एटीपी रैंकिंग के इतिहास में सबसे कम उम्र के शीर्ष खिलाड़ी बन गए हैं।
नार्वे के कैस्पर रूड यूएस ओपन में अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद पांच पायदान ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच गए है, जबकि यूएस ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद 26 वर्षीय करेन खाचानोव ने 13 स्थानों की छलांग लगाते हुए 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल तीसरे और डेनिल मेदवेदेव चौथे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान पर एलेक्जेंडर ज्वेरेव हैं। अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफो एटीपी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 19वें स्थान पर हैं। टियाफो ने राफेल नडाल जैसे दिग्गजों को हराते हुए यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें अल्कराज ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में शिकस्त दी थी।
सुनील