एटीएस कार्रवाई के बाद उप्र डीजीपी मुकुल गोयल पहुंचे प्रयागराज
प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल बुधवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंचे। अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक की और एटीएस की कार्रवाई पर भी चर्चा की। आज उन्हें मैनपुरी के एक मुकदमे उच्च न्यायालय में पेश होना है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल लखनऊ से एटीएस की कार्रवाई की बाद बुधवार सुबह प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंचे, जहां यहां के प्रयागराज एडीजी समेत जोन के अधिकारी भी पहुंचे।
सर्किट हाउस में एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी के.पी. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभी दीक्षित समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों के संग बैठक की और परिचय जाना। पुलिस सूत्रों की मानें तो आज उन्हें हाईकोर्ट में मैनपुर के मुकदमे के सम्बन्ध में पेश होना है।