एटीएम क्लोन और पिन नम्बर चोरी करने के हाईटेक मामले का खुलासा
गाजियाबाद। कौशाम्बी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एटीएम को क्लोन तैयार करने और पिन नंबर चोरी करने का एक हाईटेक फोर्जरी का मामला सामने आया है जिसके चलते पुलिस प्रशासन हड़कंप गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और एटीएम को बंद करा दिया है। मामला दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित पाॅश काॅलोनी वैशाली के सेक्टर 2 क्षेत्र का है ,जहां पर एक्सिस बैंक का एटीएम लगा हुआ है । सुनील शास्त्री नामक एक डॉक्टर जब पैसे निकालने के लिए इस एटीएम मशीन पर पहुंचे तो उनके कार्ड से पैसे नहीं निकले। उन्होंने मशीन की जांच की जिसके बाद उन्हें डबल टेप से चिपकायी गयी एक प्लेट मिली, जैसे ही उन्होंने प्लेट को अपनी तरफ बाहर खीचा तो प्लेट बाहर निकल आयी,उसमें एक बैटरी, कैमरा, एसडी कार्ड लगा हुआ था जो यकीनन कार्ड की क्लोनिंग और आपके पिन की जानकारी रखता था। इस मामले में डॉक्टर सुनील शास्त्री ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची तो पुलिस को यह डिवाइस हैंडओवर कर दी गयी। डॉक्टर सुनील शास्त्री दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इसका एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जो उन्होंने आज प्रेस को जारी किया है। हालांकि स्थानीय लोगो ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है । नगर पुलिस अधीक्षक डा. मनीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एटीएम मशीन को बंद करा दिया है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होनें बताया कि कौशाम्बी थाना पुलिस को इस संबंध में जांच सौंप दी गयी है।