एचआरए इंटर कॉलेज में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ

प्रबंधक अंसार अहमद खान द्वारा सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। उतरौला के एचआरए इंटर कॉलेज में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कक्षा 11वीं के छात्रों ने इंटरमीडिएट के छात्रों को विदाई दी। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनमोहन प्रस्तुति दी एवं मनोरंजक खेल भी खेले गए।
कक्षा 12 की छात्र छात्राओं ने अपने सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
प्रबंधक अंसार अहमद खान द्वारा सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्राओं को निरंत प्रगति के लिए प्रोत्साहित करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद दिया तथा जीवन मे सफल होने का मूलमंत्र दिया। कालेज प्रबंधक ने कहा कि छात्र जीवन में कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रतीक चिन्ह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए सफल होने फार्मूला बताया।
प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो बच्चे शिक्षक को सम्मान दिए हैं वह हमेशा आगे ही बढ़ते हैं। वह कभी पीछे नहीं रहते। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं वहां विद्यालय का नाम रोशन करें। आपकी परीक्षा शुरू होने वाली है ऐसे में आप लिखने का अभ्यास निरंतर करते रहिए ।
कठिन परिश्रम करके परीक्षा दें। जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो। आप का भविष्य उज्जवल हो साथ-साथ अपने मां-बाप और इस कॉलेज का नाम रोशन करें।

error: Content is protected !!