एक साल से हिरासत में अब्दुल कय्यूम 30 जुलाई को रिहा होंगे

नई दिल्ली(एजेंसी)। एक साल से हिरासत में बंद जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल कय्यूम को कल यानि 30 जुलाई को रिहा किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने रिहाई के बाद 7 अगस्त तक दिल्ली में रहने और धारा 370 पर कोई बयान न देने की बात कही है।
सुप्रीम कोर्ट ने मियां अब्दुल कय्यूम को रिहा करने की इजाज़त देते हुए कहा कि उन्हें लोगों के लिए कुछ रचनात्मक काम करना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी अब अतीत को भुलाकर अच्छे भविष्य के लिए प्रयास करना चाहिए। पिछले 27 जुलाई को  केंद्र सरकार ने कहा था कि अब्दुल कय्युम की हिरासत 6 अगस्त के बाद आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
कय्युम को 7 अगस्त 2019 से हिरासत में रखा गया है। इस हिरासत के खिलाफ कय्युम ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि कय्युम को हिरासत में रखने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। कय्युम की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि कय्युम एक वरिष्ठ वकील हैं और 40 वर्षों से ज्यादा समय से वकालत कर रहे हैं। उनकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा हो गई है और उनका स्वास्थ्य खराब रहता है। उन्हें हार्ट की बीमारी और शुगर की समस्या है। उन्हें वर्तमान संकट में कोरोना के संक्रमण का भी खतरा है।

error: Content is protected !!