एक सदस्य से चल रहा उप्र राजस्व परिषद
पद खाली, 15 हजार मुकदमों का अंबार
प्रयागराज(एजेंसी)। उ.प्र राजस्व परिषद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव विजय चंद्र श्रीवास्तव ने राज्य सरकार से परिषद के खाली पदों को भरने की मांग की है।
इनका कहना है कि इस समय एक मात्र न्यायिक सदस्य भावना श्रीवास्तव ही कार्यरत हैं। एक अन्य सदस्य डॉ. राम मनोहर मिश्र मई माह में सेवानिवृत हो चुके हैं। श्रीवास्तव का कहना है कि राजस्व परिषद के सदस्यों की नियुक्ति न होने से वादकारियों के मुकदमे निस्तारित नहीं हो पा रहे हैं। वादकारी न्याय से वंचित हो रहे हैं।
परिषद में 15 हजार मुकदमें विचाराधीन है। 1972 के मुकदमें सुने जा रहे हैं। सदस्यों की समय से नियुक्ति न होने से मुकदमों का बोझ बढता जा रहा है। श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने एवं खाली पदों को भरने की कार्यवाही करने की मांग की है।