एक पुलिस निरीक्षक, आठ आरक्षी समेत 56 नए कोरोना मरीज मिले

संवाददाता

सिद्धार्थनगर। जिले में बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 56 नए मरीज मिले हैं। इसमें नौगढ़ पुलिस लाइंस में तैनात आठ पुलिस कर्मी, शहर के कपड़े वाली गली में तीन, धेंसा नानकार गांव में एक मरीज मिला है। उस्का ब्लॉक कॉलोनी में एक महिला व इटवा के बैरिहवा गांव में एक वृद्धा, शोहरतगढ़ एसओ व सीएचसीमें तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी, गड़ाकुल गांव में 10, नीबी दोहनी में दो, सुभाष नगर में एक, बांसी में दरोगा समेत छह, मिठवल व खेसरहा में तीन-तीन मरीज मिले हैं। वहीं 27 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 716 पहुंच गई है। जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट में पुलिस लाइंस में 22 से 44 वर्ष के आठ पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। वहीं शहर के कपड़े वाली गली में 43-44 व 52 वर्षीय तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जबकि धेंसा नानकार गांव में एक किशोर संक्रमित मिला है। शोहरतगढ़ के गड़ाकुल गांव में दो वृद्ध, दो किशोरी, एक किशोर समेत 10 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें सात एक ही परिवार के हैं। नीबी दोहनी गांव में बाप-बेटा व एक वृद्ध, सुभाष नगर में एक युवक व सीएचसी शोहरतगढ़ में लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव मिला है। उस्का ब्लॉक परिसर में एक महिला पॉजिटिव मिली है। महिला का पुत्र 25 जुलाई को पॉजिटिव मिला था। पुत्र के संपर्क में आने से महिला संक्रमित हुई है। बांसी कोतवाली में तैनात एक दरोगा, प्रतापनगर मोहल्ले में पति-पत्नी व बेटा व एक 21 वर्षीय युवक, आजाद नगर मोहल्ले में 52 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। वहीं खेसरहा क्षेत्र के घोसियारी गांव में भाई-बहन व बेलौहा में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इटवा के बैनिहवा गांव में वृद्धा, मिठवल के पोखरभिटवा गांव में 17 वर्षीय किशोर व 50 वर्षीय व्यक्ति, बलुआ गांव में 52 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट करा दिया गया है।

error: Content is protected !!