एक दिन में मिले 217 नए कोरोना संक्रमित, दो की मौत
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। जिले में पहली बार 24 घंटे के अंदर 217 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस बीच दो संक्रमितों की मौत हो गई है।
जिले में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 1477 है। अब तक 54 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 948 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 2479 है। महराजगंज में रविवार को 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें महराजगंज के पंतनगर वार्ड, सदर ब्लाक के बरवा विद्यापति का एक, भिटौली कोतवाली, पनेवा-पनेई, मउरापुर, फरेंदा ढाला रतनपुर खुर्द, बभनौली, सिन्दुरिया, बसहिया बुजुर्ग व पीएचसी सिसवा के एक-एक, बृजमनगंज ब्लाक, जिला संयुक्त चिकित्सालय व छपिया के दो-दो तथा बृजमनगंज के साहाबाद के 12 मरीज शामिल हैं।
जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां कहीं भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड की जांच करने पहुंच रही है, वहीं सात-आठ संक्रमित मिल जा रहे हैं। रविवार को सदर सीएचसी की मेडिकल टीम की जांच में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी महराजगंज व उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव मिलीं। जांच में सदर सीओ के वाहन चालक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि एक्सिस बैंक महराजगंज में एक और पिपरदेउरा में तीन रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की जांच में कोरोना से संक्रमित हैं। सभी को इलाज के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। सदर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने बताया कि रविवार को शहर के 60 लोगों की जांच हुई। इनमें सात संक्रमित मिले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज में शनिवार को 32 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच हुई। देर शाम आए रिपोर्ट में बृजमनगंज कस्बे के दो मोहल्लों के 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन संक्रमित पुरुष की उम्र साठ वर्ष से अधिक है। 55 वर्ष से अधिक उम्र वाली दो महिलाएं भी संक्रमित मिली हैं। इनके अलावा पांच युवक व तीन युवतियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने दोनों मोहल्ले के कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया।