एक दिन में मिले सर्वाधिक 4,658 नए कोरोना मरीज

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित रिकार्ड 4,658 नए रोगी गुरुवार को मिले। यह एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 4,473 नए रोगी तीन अगस्त को मिले थे। अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,09,157 हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 63 और लोगों की मौत हुई। अब तक 1,918 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अभी तक 63,402 रोगी ठीक हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 43,654 हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में भी फिर सर्वाधिक 664 नए रोगी मिले हैं और प्रदेश में सर्वाधिक 4,806 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस यहीं हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और आम लोगों की स्क्रीनिंग का काम तेज कर दिया है। यही नहीं अब हर दिन एक लाख लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। फिलहाल उपचार के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर बचाव के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश भर में अभी तक 58974 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। इस हेल्प डेस्क पर लोगों की स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम किया गया है। वहीं प्रदेश भर में अब 2.15 लाख मेडिकल टीमें सक्रिय की गई हैं। सीतापुर, प्रयागराज, कानपुर देहात और बलरामपुर से हाल ही में प्रशिक्षण पूरा करके कानपुर में पीएसी 37वीं बटालियन में आमद कराने वाले 26 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने गेट बंद कर बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर रोक लगा दी है। बाकी सभी जवानों व स्टाफ की भी जांच कराई जा रही है। संक्रमित जवानों को नारायना सेंटर में भर्ती कराया गया है और उनके संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन कराया गया है।

error: Content is protected !!