एक्सिस बैंक के बकसरिया ब्रांच का उद्घाटन

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) एक्सिस बैंक उतरौला बकसरिया में नई शाखा का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्त व बजाज चीनी मिल यूनिट हेड राजेश यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अयोध्या क्लस्टर हेड प्रशांत पांडेय ने बताया कि एक्सिस बैंक यूपी में हम लोग 400 से ज्यादा ब्रांचेस खोल चुके हैं । और यह हमारी अभी तक पूरे हिंदुस्तान में हमारी 5000 से ज्यादा ब्रांचेस हो चुकी है । बकसरिया ब्रांच के माध्यम लोन , सेविंग खाते करंट अकाउंट की सुविधा । हमने इस ब्रांच में एक रीसायकलर मशीन लगाई जिससे कि कैश डिपॉजिट की सुविधा भी है। सैलरी अकाउंट एन आर आई कस्टमर जो हमारे यहां है उनके खाते में हम यहां खोलेंगे । ऋण की सुविधा किसानों व्यापारियों सभी सभी हर तरह का लोन हम यहां पर प्रदान करेंगे । हमारे यहां पर होम लोन सुविधा है। कार लोन की सुविधा भी हमारे यहां से दी जाएगी। ब्रांच मैनेजर प्रदीप शुक्ल, वरुण कुमार , रामराज , सुमन यादव, गन्ना चेयरमैन अतीक खान, आमिर जदरान , इरफान चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!