Friday, January 16, 2026
Homeमनोरंजनएक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर से हारी जंग, पीलिया पीड़ित बहन ने भी...

एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर से हारी जंग, पीलिया पीड़ित बहन ने भी दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी टीवी सीरियल जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दो सगी अभिनेत्री बहनों का 48 घंटों के भीतर निधन हो गया। एक बहन पीलिया से पीड़ित थी, जबकि दूसरी सर्वाइकल कैंसर पीड़ित थी। दोनों बहनों का नाम अमनदीप सोही और डॉली सोही है। दोनों की मौत की जानकारी परिजनों ने दी है।

डॉली सोही (48) का आज सुबह सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया। जबकि उनकी बहन अमनदीप सोही की गुरुवार को पीलिया से मौत हो गई। अमनदीप की मौत के कुछ ही घंटों बाद डॉली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दोनों बहनों की मौत से परिवार सदमे में है।

परिवार ने जानकारी दी, ‘हमारी प्यारी डॉली आज सुबह हम सबको छोड़ कर चली गई। हम सब हैरान हैं। आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’ एक्ट्रेस के भाई मनु ने कहा था कि उनकी बहन और टीवी एक्ट्रेस अमनदीप सोही का निधन हुआ और इसके कुछ ही घंटों बाद डॉली सोही की मौत की खबर भी आ गई। डॉली ने अपने दो दशक के टीवी करियर के दौरान कई धारावाहिकों में अभिनय किया। ”बदतमीज़ दिल” में अपने किरदार से खूब लोकप्रियता मिली। डॉली की तरह उनकी छोटी बहन भी एक्ट्रेस थीं।

लोकेश चंद्रा/संजीव

RELATED ARTICLES

Most Popular