एक्ट्रेस डिंपल हयाती ने आईपीएस अधिकारी की कार को मारी टक्कर, केस दर्ज
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके दोस्तों के खिलाफ जुबली हिल पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि डिंपल ने जानबूझकर अपने अपार्टमेंट के पास आईपीएस अधिकारी की कार को टक्कर मारी है। आईपीएस अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया गया कि डिंपल और आईपीएस अधिकारी एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। अधिकारी के ड्राइवर ने डिंपल और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ड्राइवर की शिकायत के अनुसार डिंपल ने जानबूझकर उनकी कार को टक्कर मारी। पुलिस ने डिंपल और उसके दोस्त को थाने बुलाया। सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया गया है। अब इस पर डिंपल ने रिएक्ट किया है।
डिंपल ने ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया दी है। डिंपल ने ट्वीट किया है कि ”गलतियों को ताकत के बल पर छिपाया नहीं जा सकता।” साथ ही उन्होंने ”सत्यमेव जयते” हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
डिंपल कौन है?
डिंपल ने अब तक कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है। उनके पिता एक तमिल भाषी हैं, जबकि उनकी मां एक तेलुगु भाषी हैं। डिंपल का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था, लेकिन वह हैदराबाद में पली-बढ़ीं। वर्ष 2017 में 19 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘गल्फ’ से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की। फिल्म ‘गड्डलकोंडा गणेश’ का उनका आइटम सॉन्ग हिट रहा था।
लोकेश चंद्रा/सुनील