Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश ऋण न चुकाने पर सांसद समेत सैकड़ों किसानों को आरसी जारी, 10...

 ऋण न चुकाने पर सांसद समेत सैकड़ों किसानों को आरसी जारी, 10 करोड़ बकाया

मीरजापुर (हि.स.)। मड़िहान स्थित एक बैंक का लगभग 10 करोड़ रुपये बकाया होने पर पटेहरा कला गांव निवासी राबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल समेत सैकड़ों बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी की गई। नोटिस मिलते ही बकाएदारों में हड़कम्प मच गया है।

जमीन बंधक रखकर किसानों ने बैंक से केसीसी ऋण लिया था। किसान समय से कर्ज अदा नहीं कर पाए। वसूली के लिए बैंक नोटिस भेजती रही। वसूली का दबाव बढ़ने पर आरसी जारी कर दिया गया।

इंडियन बैंक के मड़िहान शाखा प्रबंधक राजा कुमार ने बताया कि बैंक से 13 सौ किसान केसीसी ऋण से लेन-देन करते हैं। इसमें से 450 खाता एनपीए हो गया है। डिफाल्टर होने के कारण वसूली के लिए आरसी काटकर तहसील भेज दी गई है। बड़े बकाएदार की सूची में पटेहरा गांव निवासी राबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी कोल समेत कई किसानों पर लाखों रुपये बकाया है।

तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने बताया कि आरसी की वसूली के लिए संग्रह अमीन लगाए गए हैं। बकाया अदा न करने पर विधिक कार्रवाई के साथ कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।

गिरजा शंकर/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular