IMG 20250302 WA0035

उमाशंकर सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर ) नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में शनिवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग के सह सहायक उमाशंकर सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । आदर्श नगर पालिका परिषद लिपिक जगदम्बा प्रसाद गुप्ता एवं मोहसिन खान की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न वार्डों के सभासद एवं सभासद प्रतिनिधियों ने उमाशंकर सिंह को विदाई दी.नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सविता गुप्ता एवं सदस्य गण द्वारा उन्हें अंगवस्त्र, बुके सहित अन्य उपहार भेंट कर विदाई दी गई.इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि उमाशंकर सिंह ने नगर पालिका परिषद उतरौला में लगभग 30 वर्षों तक अपनी सेवा दी । उनका कार्यकाल काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। नौकरी है जिसमें सेवानिवृत्त होनी भी तय है मगर जिस सेवा भावना से उमाशंकर जी ने पालिका परिषद में कार्य किया है उसे कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि एक कर्मी को इतनी संख्या में वार्ड सदस्यों एवं कार्यालय कर्मियों के द्वारा दिया जा रहा सम्मान ही इस बात की गवाही है कि इनका व्यवहार काफी मिलनसार व सम्मानजक रहा है. मौके पर मुख्य रूप से सभासद गण एवं सभासद प्रतिनिधि व नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे ।

error: Content is protected !!