उमड़ा आस्था का सैलाब , प्राण प्रतिष्ठा का हुआ समापन

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री राजे का तवाव दौरा हुआ रद्द

भीनमाल / युनुस खान . निक्तवती तवाव गांव में ठाकुर जी बाबा रामदेव जी एवं रविन्द्रनाथ महाराज के नवनिर्मित मंदिरों को प्राण – प्रतिष्ठा शुक्रवार को गाजे बाजे व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई । लाभार्थी परिवार ने मंदिरों में गाजे – बाजे के साथ भगवान व देवी – देवताओं की मूर्तियां स्थापित की । प्राण – प्रतिष्ठा के तहत शुक्रवार को मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। इस मौके ठाकुर जी बाबा रामदेवजी व रविन्दनाथ महाराज के जयकारों से माहौल धर्ममय बन गया । गांव में दिनभर मेले – सा माहौल रहा । कार्यक्रम में कई जनप्रधिनितियों ने शिरकत की एवं महाप्रसादी के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने शिरकत की

पूर्व रात्रि भजन संध्या में शानदार प्रस्तुति

प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गुरुवार को गुजराती गायिका गीता बेन रबारी ने सुरीली आवाज में भक्तिगानों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में गुजराती गायिका गीता बेन रबारी ने भजन संध्या में सबका मन मौह लिया ।

तकनीकी खराबी के कारण तवाव नही पहुंच पाई पूर्व मुख्यमंत्री राजे

प्रतिष्ठा महोत्सव में राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री एव भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया के आगमन की तैयारी थी , लेकिन कारणवश पूर्व मुख्यमंत्री राजे का दौरा रद्द हो गया । ऐसे में यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं को मायूसी झेलनी पड़ी । जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण पूर्व मुख्यमंत्री राजे का तवाव दौरा रद्द कर दिया ।

error: Content is protected !!