उप्र: स्वास्थ्य विभाग में 10 चिकित्साधिकारियों के तबादले

लखनऊ (हि.स.)। उप्र के प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के 10 चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

विभागीय जानकारी के अनुसार, सोमवार को डा. दिनेश कुमार को अपर निदेशक चिकत्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को मुरादाबाद मंडल से हटाकर निदेशक, (मातृ एवं शिशु) परिवार कल्याण बनाया गया है। डा. सुनील भारतीय को अपर निदेशक चिकत्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल से निदेशक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) लखनऊ, डा. सुरेश चन्द्र कौशल को प्रमुख अधीक्षक जिला पुरूष चिकित्सालय बस्ती से निदेशक, लोक बन्धु राजनारायण सयुंक्त चिकित्सालय लखनऊ भेजा गया है। सहारनपुर के पुरूष जिला अस्पताल में तैनात प्रमुख अधीक्षक डा. रतन पाल सिंह को निदेशक (राष्ट्रीय कार्यक्रम) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ बनाया गया है।

इसी तरह डा. अंजु दुबे को निदेशक (संचारी रोग) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं से निदेशक (भंडार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर तैनात किया गया है। डा.चन्द्र शेखर को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल से स्थानांतरण करते हुए निदेशक (संचारी रोग) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ बनाया गया है।

इनके अलावा डा. अनीता शर्मा को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय आगरा से निदेशक, (नर्सिंग) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ, डा.शालिनी को निदेशक (मातृ एवं शिशु) परिवार कल्याण लखनऊ से निदेशक,(चिकित्सा उपचार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, डा. श्याम सुंदर लाल को प्रमुख अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज मेरठ से निदेशक,(पीएचसी) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और डा. भानु प्रताप सिंह को अपर निदेशक,(स्वास्थ्य) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को इसी पद पर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है।

दीपक/राजेश

error: Content is protected !!