Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउप्र : सोतीगंज के कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू की 03 करोड़ की...

उप्र : सोतीगंज के कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू की 03 करोड़ की संपत्ति जब्त

मेरठ (हि.स.)। चोरी के वाहन काटने वाले सोतीगंज कबाड़ियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को सोतीगंज के शातिर कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू की लगभग 03 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की गई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।

सोतीगंज के कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस का संपत्ति जब्त करने का अभियान जारी है। बुधवार को एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव और एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में पुलिस ने कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू की लगभग 03 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। भारी पुलिस फोर्स का अमला दोपहर को सोतीगंज पहुंचा और साकिब के 06 मकान और 09 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की।

एएसपी कैंट ने बताया कि सोतीगंज के कबाड़ियों की अब तक लगभग 70 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। साकिब पर वाहन चोरी के लगभग 10 मुकदमे दर्ज है। उसके खिलाफ पुलिस पर हमला करने का भी मुकदमा दर्ज है। कुर्क की गई संपत्तियां साकिब ने अपराध के बल पर अर्जित की और अपने परिवार के नाम पर इन संपत्तियों को दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि कबाड़ियों के खिलाफ कुर्की का यह अभियान जारी रहेगा।

कुलदीप

RELATED ARTICLES

Most Popular