Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशउप्र : विभिन्न जनपदों में लगा पशु आरोग्य शिविर मेला, प्रयागराज पहुंचे...

उप्र : विभिन्न जनपदों में लगा पशु आरोग्य शिविर मेला, प्रयागराज पहुंचे कै​बिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रविवार को पशु आरोग्य शिविर मेला लगाया गया। मेले में गोबर, गोमूत्र से बनी वस्तुओं की प्रदर्शनी चर्चा में रही। मेले में किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाये गये स्टॉलों पर भी संख्या जुटी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर पशुधन, मत्स्य पालन व दुग्ध मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के निर्देश पर प्रदेश के जनपदों में पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन हुआ है। मेले में पशुपालन विभाग के अधिकारियों और स्टॉल पर विशेषज्ञों ने पशुओं में फैली बीमारियों और उनसे बचाव, टीकाकरण, कृत्रिम ग्रभाधान, गोबर गोमूत्र से बनी वस्तुओं से होने वाले फायदे आदि की जानकारी दी।   
प्रयागराज में पशु आरोग्य शिविर मेले में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे। उन्होंने मेला का मौका-मुआयना किया। सभी स्टालों पर जाकर लोगों से भी बातचीत की। बदायूं में मेले के मुख्य अतिथि रहे श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने गोमूत्र से निर्मित गो क्लीनर और गोबर से बन रही धूप की जानकारी ली।
रायबरेली में बतौर मुख्य अतिथि उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी पहुंची, उन्होंने मेले में स्टॉल पर मौजूद गोपालकों का हौसला बढ़ाया। हमीरपुर जनपद में लगे मेले में सैकड़ों की संख्या में लोगों का पहुंचना हुआ और मेले में सभी ने लोक परम्परा के गीत संगीत का भी आनंद लिया। 
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों भदोही, बरेली के रामनगर, बलिया, गाजियाबाद, अमरोहा इत्यादि में रविवार को पशु आरोग्य शिविर मेला लगाया गया। वहीं, बीते दो दिनों में मथुरा, इटावा, कानपुर, बांदा सहित समस्त जनपदों में मेला लगाया जा चुका है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular