उप्र में 6,022 रोडवेज बसों से एक दिन में 7.13 लाख यात्रियों ने किया सफर
यात्री मास्क अवश्य पहनें और बसों में उपलब्ध सैनेटाइजर का करें प्रयोग-अवनीश अवस्थी
लखनऊ। प्रदेश में अनलॉक-2 के दौरान उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसें संचालित होने से इसमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुरुआत में यात्री कोरोना संक्रमण के डर से बसों के इस्तेमाल से परहेज कर रहे थे। इस वजह से बसों की संख्या भी कम थी। लेकिन अब बस और यात्रियों दोनों की संख्या में इजाफा हुआ है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि राज्य में 05 जुलाई को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की 6,022 बसों में 7,13,980 लोगों ने यात्रा की। उन्होंने कहा कि बसों में यात्रा के दौरान यात्री मास्क आवश्य पहने। बसों में उपलब्ध सैनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करे।
इससे पहले 03 जुलाई को 6,000 से अधिक बसों के माध्यम से लगभग 7,25,000 लोगों ने यात्रा की। 01 जुलाई को लगभग 5,856 बसों से लगभग 8,78,607 लोगों ने यात्रा की। रोडवेस बसों को पूरे प्रदेश में इस तरह चलाया जा रहा है कि कहीं किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।
वहीं जून माह की बात करें तो 01 जून के आंकड़ों के मुताबिक 1,500 बसों में 52,000 यात्री, 2 जून को 2,600 बसों में 68,000 यात्री, 05 जून को 4,000 बसों में 2,99,000 हजार यात्री, 10 जून को 5,236 बसों में 5,07,444 यात्री, 15 जून को 5,948 बसों में 6,09,071 और 20 जून के आंकड़ों के मुताबिक 5,895 बसों में 6,09775 यात्रियों ने सफर किया। वहीं 25 जून को प्रदेश में 6,080 रोडवेज की बसें संचालित की गयी, जिनमें 7,01,226 यात्रियों ने सफर किया। 29 जून को लगभग 7,000 रोडवेज की बसों में 7,14,000 यात्रियों ने यात्रा की।
इस तरह रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर बसों की संख्या में भी इजाफा किया गया है।