Wednesday, January 14, 2026
Homeकानपुरउप्र में 20 मई तक गर्मी और लू से आम जनमानस को...

उप्र में 20 मई तक गर्मी और लू से आम जनमानस को राहत की उम्मीद

कानपुर (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश में 20 मई तक गर्मी और लू से जनमानस को राहत रहने की उम्मीद है। प्रदेश के कई जनपदों में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बीते चार दिन बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर मंडल समेत अन्य जनपदों में बादलों की आवाजाही से धूप एवं छांव का सिलसिला बना हुआ है। इससे रविवार को लोगों को तपन से थोड़ी राहत देखने को मिली।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के 44 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ओले गिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

राम बहादुर/दीपक/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular