उप्र में 13 मई तक कई जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

कानपुर(हि.स.)। मौसम विभाग की संभावना है कि तेज हवाओं के साथ 13 मई तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। कानपुर मंडल समेत अन्य जनपदों में शुक्रवार रात तेज हवाएं चली। जिससे रात का मौमस सुहावना बन गया।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन. सुनील पांडेय ने शनिवार को बताया कि मौसम विभाग ने 10 से 13 मई तक उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

उन्होंने बताया कि अब बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं की से आगामी पांच दिनों के मध्य आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही 10 से 13 मई के मध्य तक स्थानीय स्तर पर गरज-चमक, धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है तथा हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज गति से चलने के आसार है।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!