उप्र में पांच अप्रैल को 158.80 लाख के मादक पदार्थ और नकदी जब्त

लखनऊ(हि.स.)। आदर्श आचार संहिता के मदृेनजर चलाये जा रहे सघन अभियान के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी, आयकर समेत कई जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत जांच टीमों ने पांच अप्रैल को भी भारी मात्रा में नकदी, मादक प्रदार्थ पकड़ा है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पांच अप्रैल को कुल 158.60 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 31.22 लाख रुपये नकद धनराशि, 72.44 लाख रुपये कीमत की 24523.96 लीटर शराब, 54.93 लाख रुपये कीमत की 122164.16 ग्राम ड्रग जब्त की गयी।

प्रमुख जब्ती में जनपद हरदोई की हरदोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17.33 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 1400 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01 मार्च से 05 अप्रैल तक कुल 113.26 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किये गये।

दीपक/राजेश

error: Content is protected !!