उप्र में नहीं बढेंगी बिजली की दरें, नियामक आयोग ने खारिज किया वृद्धि प्रस्ताव
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में इस साल बिजली मंहगी नहीं होगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का नामंजूर कर दिया है।कोरोना काल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नियामक आयोग ने बुधवार को इस वर्ष के लिए बिजली टैरिफ जारी कर दिया। इसमें पिछले साल की दरों को ही यथावत रखा गया है। आयोग ने फैसला किया है कि इस वर्ष न बिजली की दरें बढ़ाई जाएंगी और न ही स्लैब में कोई परिवर्तन होगा। सभी उपभोक्ताओं को पिछले साल की बिजली दरें ही देनी होंगी।
दरअसल, कोरोना काल में परेशानियों से घिरे बिजली उपभोक्ताओं ने आयोग से इस साल बिजली की दरें न बढ़ाने का अनुरोध किया था। ऐसे में आयोग ने उपभोक्ताओं की मुश्किलों को देखते हुए उन्हें राहत देने का निर्णय लिया और पावर कारपोरेशन द्वारा बिजली की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।